Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

2014 के बाद से रायबरेली और अमेठी में विकास ने रफ़्तार पकड़ी: योगी

रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस के गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली का वास्तविक विकास 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही हुआ है। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के देश के साथ प्रदेश के हर जिले तथा गांव के विकास के बारे में योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया।

सीएम योगी ने कहा कि रायबरेली विकास की दृष्टि से खुद को अभिशप्त मानता था। उन्होंने कहा,’ 2014 के बाद विकास ने जो रफ्तार देश और उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में पकड़ी है’। वहीं विकास की योजनाएं उस दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, इसके लिए पीएम का अभिनंदन करता हूं। योगी ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को बिजली आपूर्ति से जोड़ा गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम की कृपा से रायबरेली में जुलाई में AIIMS की ओपीडी शुरू हुई। अब 500 से 1000 मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू हुई। केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश के मॉडर्न कोच फैक्ट्री हजारों नौजवानों को नौकरी दे रही है। यहीं वजह है कि आज मेक इन इंडिया का सपना साकार हो रहा है। वहीं पीएम मोदी का लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।