Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया 62वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन

 

 

 

20 साल बाद यूपी पुलिस को मिला मेजबानी का मौका

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को यहां महानगर में स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में 62वीं ‘ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट’ का उद्घाटन किया। 16 से 20 जुलाई तक लखनऊ के अलग-अलग मैदानों और संस्थानों में पुलिस ड्यूटी मीट की प्रतियोगिताएं होंगी।

20 साल बाद यूपी पुलिस को ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी का मौका मिला है। इससे पहले 1999 में पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी यूपी पुलिस ने की थी। 62वीं पुलिस ड्यूटी मीट में देश के राज्यों और केंद्रीय पुलिस बलों की कुल 29 टीमें भाग ले रही हैं।

उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पुलिस कर्मियों के पास अपने अच्छे कामों की एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने और सीखने का अच्छा अवसर है। आधुनिक तकनीकी के इस दौर में पुलिसकर्मियों के सामने जहां एक तरफ चुनौती बढ़ी हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों द्वारा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करके असामाजिक तत्वों से निपटना भी आसान होगा।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद एवं संप्रदायवाद जैसी विभिन्न प्रकार की गंभीर समस्याओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की जरूरत है जिसके लिए जरूरी है कि आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस बलों से अपेक्षा की जाती है कि वे समाज तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें तथा आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नियम और कानून को निष्पक्षता एवं दृढ़ता से लागू करें तथा अपनी ऐसी छवि बनाएं जिससे अपराधियों में भय एवं समाज में सुरक्षा व्याप्त हो तथा आम जन के विकास का बेहतर अवसर प्राप्त हो सके।

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यवसायिक दक्षता, कौशल एवं तकनीकी ज्ञान में वृद्धि के साथ साथ पारस्परिक प्रतिस्पर्धा के भाव से कार्य करने की बेहतर क्षमता का विकास होता है। यही गुण श्रेष्ठ पुलिसकर्मी को तैयार करते हैं कि वे अधिक से अधिक समाज सेवा, सुरक्षा तथा अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह सफलतापूर्वक कर सकें।

उन्होंने कहा कि मैं सभी टीमों के प्रतिभागियों को उनके उच्च कोटि के अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतने की अपेक्षा करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी सिर्फ ड्यूटी मीट में ही नहीं बल्कि जीवन के कर्म क्षेत्र में भी यश और सफलता अर्जित कर भारतवर्ष का नाम उज्ज्वल करेंगे। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का समापन 20 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर करेंगे।