Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CM योगी का अयोध्या दौरा, राम मंदिर को लेकर संतों को दी धैर्य रखने की नसीहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामनगरी अयोध्या के दौरे पर गए थे. वह करीब नौ घंटे तक रहे और रामलला के दर्शन करने के अलावा वह श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित भी हुए.

राम मंदिर को लेकर दिया बयान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गर्माता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान बड़ा दिया है. राम मंदिर के मुद्दे को बार-बार संतों द्वारा उठाये जाने पर सीएम ने कहा कि संतों को इस मुद्दे पर कुछ समय और धैर्य रखने की जरूरत है.

हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में निवास करते हैं. यहां न्यायपालिका की अपनी भूमिका है. हमें उसकी मार्यादा को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि संतों की भावना देश के बहुसंख्य लोगों की भी भावना है. इसका समाधान जरूर आएगा, लेकिन उसके लिए सामाजिक तनाव को बढ़ाने के बजाए खत्म करने की जरूर है.

विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि आज राम जन्मभूमि की बात वह लोग कर रहे हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवायीं थी. भगवान राम की जन्म भूमि की पिछली सरकारों में जो उपेक्षा हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है. पिछले एक साल में बीजेपी सरकार ने अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने का काम किया है.