Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

होटल को तोड़ते हुए खड्डे में गिरी अखबार का नाम लिखी बुलेरो 

देव श्रीवास्तव/मैलानी-खीरी। 
  • चौदह लोग गंभीर रूप से हुए घायल
  • दम्पत्ति व उनकी बेटी की हालत नाजुक
  • छठ पूजा के चलते कर रहे थे घर वापसी
  • जेसीबी से निकलवाई गई बुलेरो
थाना व कस्बा मैलानी में सोमवार की अलसुबह सवारियां लेकर जा रही बरेली के एक समाचार पत्र का नाम लिखी बुलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होटल को तोड़ती हुई खड्ड में पलट गई। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले लोगों ने तुरंत यूपी 100 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर बुलेरो को बाहर निकलवाया। तब घायलों को 108 एम्बुलेंस व यूपी 100 की गाड़ी से सीएचसी खुटार व बांकेगंज में लाकर भर्ती कराया गया। इनमें एक दम्पत्ति व उनकी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा चालक के झपकी आ जाने से होने की बात कही जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, मैलानी कस्बे के तिराहे पर सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर बरेली से सवारियां भरकर ला रही एक तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित ढाबानुमा होटल को तोड़ती हुई खड्ड में पलट गई। जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाद लोग कराहने लगे और मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आस-पास रह रहे लोग निकल आए। जब उन्होंने बुलेरो को खड्ड में पड़े व उसमें कराहते लोगों को देखा तो तुरंत यूपी 100 व मैलानी थाना पुलिस को खबर की। इस पर एसओ बृजेश कुमार त्रिपाठी अपने दलबल के साथ व यूपी 100 मौके पर पहुंच गई। एसओ ने तुरंत जेसीबी को बुलाया। जेसीबी की सहायता से बुलेरो बाहर निकाली गई। इसके बाद उसमें सवार घायलों को बाहर निकाला गया। घायल संजय पुत्र रामू (23) निवासी गौरा पिपरा नई बस्ती जिला बहराइच, सुमित पुत्र मिलन (24) निवासी कसखरा थाना बंडा, राकेश पुत्र रामप्रसाद  (32) निवासी रामनगर कालोनी थाना बंडा, राजीव पुत्र राम पाल (27) निवासी बंडा, भोला पुत्र राम जी (24) निवासी बरही थाना सम्पूर्णानगर, हरिश्चंद्र पुत्र राम लाल (55) निवासी श्रीनगर थाना हजारा पीलीभीत, राजेश पुत्र बासू (28) निवासी सरपहा निघासन, रूप किशोर पुत्र रविकरण सिंह (26) निवासी आंवाखेड़ा मथुरा, रतन राज पुत्र पठने (26) निवासी सुरखी खेत राष्ट्र नेपाल, कैला देवी पत्नी सर्वजीत (45) निवासी सुगरखल्ल नेपाल, मनोज पुत्र गुजरसर निवासी नेपाल, अनीता पत्नी मनोज निवासी नेपाल,  कमलेश पुत्र भगवान दास (22) निवासी नवदिया बंडा, राजीव पुत्र राम पाल निवासी बंडा जिला शाहजहांपुर को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस व यूपी 100 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार व बांकेगंज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
इनमें राम लखन पुत्र मुन्नी लाल, उनकी पत्नी उर्मिला देवी व पुत्री प्रिंसी (6) निवासीगण इमरतियापुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच की हालत नाजुक बताई जा रही है। सवारों ने बताया कि चालक को झपकी आ गई थी। जब तक वह नींद से जागता हादसा हो चुका था। हादसे में घायल ज्यादातर लोग छठ पूजा के चलते अपने-अपने घरों का लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों द्वारा बताए मोबाइल नम्बरों से उनके परिजनों को सूचना दे दी है।

हकीकत पता कर करें कार्रवाई

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बुलेरो पर अमर उजाला पूरनपुर लिखा हुआ था। समाचार पत्र में कार्यरत लोगों के मुताबिक संस्थान अखबारों की सप्लाई पहुंचाने के लिए गाडिय़ों को अनुबंध के तौर पर लगाता है। इन्हें महीने में तय भुगतान दिया जाता है। अनुबंध में गाडिय़ों में सवारियां न बैठाने की भी शर्त होती है। ऐसे में यह बुलेरो संदेह के घेरे में है। क्या बुलेरो संचालक अनुबंधित होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर रहे थे या फिर समाचार पत्र के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा था। फिलहाल यह जांच का विषय है। बुलेरो को पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

डग्गामार वाहनों की बढ़ी है संख्या

रेल आमान परिवर्तन के चलते मैलानी में डग्गामार वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रेलवे संचालन न होने के चलते लोगों को इन्हीं डग्गामार वाहनों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ता है। यह लोग संचालन बाधित न हो इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे भी इस्तेमाल करते हैं। दर्जनों गाडिय़ां ऐसी हैं जिनके आगे प्रेस लिखा हुआ है। यह लोग प्रेस की आड़ में सवारियों को बैठाते हैं। सीना जोरी करते हुए थाने के सामने से भी होकर दौड़ाते हैं। लोगों ने इन गाडिय़ों का सत्यापन कराने की मांग की है।