Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फेस की हर समस्या को दूर करता है केला, ऐसे करें इस्तेमाल

केला एक ऐसा फल है जो आपको हर तरह से लाभ देता है. चाहे आपकी सेहत हो, बाल हो या फिर स्किन हो, सभी में काम आता है और सभी लाभ देता है.

ऐसे ही  सुन्दरता बनाये रखने के लिए बाजारी उत्पादों की जरूरत नही होती है, बल्कि आप केले से भी निखार पैदा कर सकती हैं.  इन सब में केला कारगर उपायों में से है.

केले में कुछ पोषक तत्व जैसे विटामिन बी -6 और C होता है जो की त्वचा के लिए आवश्यक हैं. यह विटामिन त्वचा में चमक व लचीलापन बनाये रखते है. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. 

केला और ओट्स 

एक कटोरे में आधा कप ओट डालिये और उसमें आ‍धा केला मिला लीजिये. अब इसे अपने चेहरे पर लगाइये और 10 मिनट तक लगा रहने दीजिये, उसके बाद इसे हल्‍के हाथों से पानी से रगड़ कर छुडा़ लीजिये. इससे ब्‍लैकहेड और डेड स्‍किन हट जाएगी.

केला और दूध 

आधा केला ले और उसमें एक चम्‍मच दूध डालिये. इसे पीस लीजिये और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये चेहरे पर लगा ले. इसे लगाने के बाद आपका चेहरा ग्‍लो करेगा और कोमल हो जाएगा.

केला और जैतून तेल का पैक

मसले हुए केले को थोडे़ से जैतून तेल लेकर पेस्‍ट बनाएं. इस पैक को 15 मिनट तक के लिये मुंह पर लगाएं. यह एक बेस्‍ट होममेड पैक है जो त्‍वचा से झुर्रियों को हटा कर उसे चमकदार बनाता है.