Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिर्फ बीयर पी कर इस शख्स ने घटाया 20 किलो वजन

ज़्यादा बीयर पीकर आपका वज़न बढ़ जाएगा, इस बात को सभी मानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इसे क्रॉस चेक करने की कोशिश की है?यानि ऐसा करके कभी देखा है कि वाकई इससे वजन बढ़ता है या नहीं. लेकिन खबर ये भी है कि बियर से वजन घटता है.

जी हाँ, यकीन नहीं करेंगे लेकिन अमेरिका के एक शख़्स ने बीयर पीकर अपना 20 किलो वज़न घटाया है और हर किसी की ये धारणा बदल दी है कि इससे वजन बढ़ता है. 

जानकारी दे दें, बीयर पीकर अपना वज़न कर करने वाले इस व्यक्ति का नाम Del Hall है. ये अमेरिका की ओहियो सिटी में रहते हैं. इनका दावा है कि इन्होंने पूरे 46 दिनों तक बीयर पीकर अपना वज़न घटा लिया है.

दरअसल, इसका आइडिया इन्हें 16वीं शताब्दी में भिक्षुओं(Monks) द्वारा इस्तेमाल की जा जाने वाली लिक्विड डाइट से आया. Del ने तय किया कि वो भी 46 दिनों लिक्विड डाइट पर रहेंगे. इसके लिए उन्होंने बीयर को चुना. तो आइये बता देते हैं कि किस तरह से हुआ वजन कम. 

घटाया 20 किलो वजन

Del अमेरिका की Cincinnati’s Fifty West Brewing Company में काम करते हैं. ईसाई धर्म में Lent नाम का एक धार्मिक अनुष्ठान(उपवास) किया जाता है. ये भी 46 दिनों का होता है. ये एक और वजह थी कि इन्होंने बीयर के ज़रिये ये उपवास रखने की ठानी.

उन्हें यकीन नहीं था कि वो ऐसा कर पाएंगे. लेकिन 46 दिन कैसे गुज़र गए, उन्हें पता ही नहीं चला. Del का वज़न पहले 132 किलोग्राम था. अब उनका वज़न करीब 112 किलो हो गया है.

उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उन्होंने कोई चीटिंग(Cheat Day) भी नहीं की. इतना ही नहीं वो इतने दिनों तक केवल बीयर डाइट पर रहने के बाद भी वो बीमार नहीं हुए. बल्कि वो तो इन 46 दिनों के बाद वो पहले से ज़्यादा हेल्दी और यंग फ़ील करने लगे हैं.