Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : ईवीएम पर बढ़ते हंगामे के बीच स्वरा भास्कर ने कही बड़ी बात, अगर परेशानी है तो…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान खत्म होने के बाद आज मतगणना की जा रही है। मतों की गणना के दौरान हमारे सामने जो भी रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सबसे आगे चल रही है। वोटों की गिनती शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है और एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर 343 तक बढ़त बना ली है। हालांकि जैसे-जैसे एनडीए का बहुमत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही विपक्षी नेताओं की ईवीएम को लेकर बयानबाजी भी तेज हो रही है। यही नहीं मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलने के बाद से ही विपक्षी नेताओं ने ईवीएम को निशाना बनाना शूरू कर दिया था।

हालांकि ईवीएम को लगातार निशाना बनाए जाने पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बयान दिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी दिलचस्पी दिखाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर छेड़छाड़ के आरोप को लेकर विपक्षी पार्टियों को सुझाव दिया है। स्वरा भास्कर ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि’अगर ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है और उसे बदलने की बात सही है, तो विपक्षी पार्टियां कोर्ट क्यों नहीं जाती हैं… या कुछ और?’

इस ट्वीट के जरिए उन्होंने विपक्षी दलों से कहा है कि अगर उन्हें ईवीएम से परेशानी है तो वे कोर्ट जाकर इसका फैसला कराएं। गौरतलब हो कि फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कांग्रेस का खुले स्वर में समर्थन किया है। वहीं उन्हें इस बार के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से पहली बार सासंदी का चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार का भी खुलकर समर्थन करते हुए देखा गया है।

बताते चलें कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री बनने के योग्य है, इस सवाल पर स्वरा भास्कर ने कहा था कि राहुल संविधान, एकता, रोजगार, किसान की बात कर रहे हैं और अगर वो प्रधानमंत्री बनते हैं और यही बात करते हैं, तो वे मोदी से अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। जबकि इससे पहले उन्हें कन्हैया कुमार का भी समर्थन करते हुए देखा गया था।