Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

9 Facts: कास्त्रो ने बनाए थे 35000 महिलाओं से संबंध


some-intresting-facts-about-cuban-leader-fidel-castro_1480152866-1क्यूबा क्रांति के जनक फिदेल कास्त्रो का नाम दुनिया के उन नेताओं में शुमार है, जिन्होंने सबसे लंबे वक्त तक सत्ता संभाली। वे 1959 से लेकर 2008 तक क्यूबा पर राज किया। 1976 में क्यूबा की नेशनल असेंबली ने उन्हें राष्ट्रपति चुना। 1959 में क्यूबा के तानाशाह फुलखेंशियो बतीस्ता को सत्ता से हटाकर उन्होंने ने क्यूबा में कम्युनिस्ट सत्ता कायम की थी। आज 90 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। उनकी कई ऐसी बातें हैं दुनिया को चौंकाती रहीं। 
 साल 2008 में द न्यू यॉर्क पोस्ट ने फिदेल कास्त्रों के एक करीबी के हवाले से बताया कि उन्होंने तकरीबन 35 हजार महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कास्त्रो के करीबी ने यहां तक बताया कि सुबह के नाश्ते, लंच और डिनर के बाद वह अलग-अलग लड़कियों की मांग करते थे।

 कम्युनिस्ट विचारधारा के कास्त्रों का लोह दुनिया मानती है तो इसके पीछे उनकी भाषण देने विलक्षण क्षमता भी थी। कास्त्रो के नाम संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा भाषण देना का गिनीज रिकॉर्ड दर्ज है। 29 दिसंबर 1960 को उन्होंने यूएन में 4 घंटे 29 मिनट का भाषण दिया। यही नहीं, अपने वतन क्यूबा में उन्होंने साल 1986 में 7 घंटे 10 मिनट का भाषण दिया था।कास्त्रो के बारे में कहा जाता है कि अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने उन्हें करीब साढ़े छह सौ बार मारने की प्लानिंग की, लेकिन वह हर बार बच गए। उन्हें जहरीला सिगार, जहर की गोलियां और जहरीला सूट आदि पहनाकर मारने की कोशिश की गई।कास्त्रो ने अपने शासनकाल में आइजनहावर से लेकर क्लिंटर तक 11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का सामना किया। अमेरिका ने उन पर करीब 45 साल तक आर्थिक प्रतिबंध लगाए रखा।1962 में शीत युद्ध के दौरान कास्त्रों ने रूस को अमेरिका के खिलाफ मिसाइल लगाने की जमीन देकर सबको चौंका दिया। रूस ने अमेरिका से महज 144 किलोमीटर की दूरी पर एक आईलैंड पर मिसाइल लगाने की मंजूरी मांगी थी। सिगार कास्त्रो की शख्सियत का अहम हिस्सा रहा, लेकिन 1985 में उन्होंने अचानक सिगार पीना छोड़ दिया। बताया गया कि ऐसा उन्होंने अपने सेहत का ख्याल रखते हुए किया। कास्त्रों ने एकबार कहा था कि सिगार के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे दुश्मन को भी दे सकते हैं।कास्त्रों के बयानों ने भी दुनिया को खूब चौंकाया। डॉक्युमेंट्री ‘कमांडेट’ के निर्देशक ओलिवर स्टोन से उन्होंने कहा था ”क्यूबा क्रांति का फायदा यह है कि आज हमारी वेश्याएं भी ग्रेजुएट हैं।”कास्त्रो ने 1980 मे एक पेट प्रोजेक्ट शुरू किया। उनकी डेयरी में ‘उब्रे ब्लेंका’ नस्ल की गाय ने एक दिन 110 लीटर दूध दिया, जिसे गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.