Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

थारु छात्राओं के पास बरामद हुई गुम हुई पांच वर्षीय बच्ची

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।

  • एक पांच वर्षीय बच्ची बुधवार की देर शाम अचानक गुम हो गई। परेशान हो कर पिता ने पुलिस को बच्ची के गुम हो जाने की सूचना दी। साथ ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी। करीब 2 घंटे बाद बच्ची दो थारु छात्र के पास से बरामद हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट लगी है।
  • जानकारी के अनुसार गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नुगंज निवासी राजीव गुप्ता की पांच वर्षीय बच्ची बुधवार को शांम करीब सात बजे अचानक लापता हो गई। इसके बाद परिवारी ने उसकी तलाश शुरू कर दी। साथ ही परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी तलाश करनी शुरु कर दी।
  • इसी तलाश के दौरान खोजबीन कर मुहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रहे बच्ची के पिता को किसी ने बताया कि थारु मूल की दो स्कूली छात्राओं के साथ एक बच्ची को श्रीराम अहाता मुन्नुगंज की ओर जाते देखा। जिस पर पिता ने मुहल्ले में थारु मूल की छात्राओं का पता तलाशते हुए उनके घर पहुंचा, तो वहां दो छात्राएं मासूम बच्ची को सजा संवार रही थी।
  • बच्ची को देखने के बाद पिता ने राहत की सांस ली। जिसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्ची के मिलने के बाद पुलिस ने छात्राओं से बच्ची को अपने साथ लाने के कारणों पर पड़ताल की, लेकिन छात्राएं कोई खास वजह नहीं बता सकी और उसे खिलाने के लिए अपने साथ ले आने की बात कही।
  • हालांकि दो घंटे तक गायब रहने के बाद बच्ची के मिलने से मामला शांत हुआ। मामले पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों छात्राओं से कई बिंदुओं पर जानकारी की है। साथ ही छात्राओं की आर्थिक व घरेलू स्थित के संबंध में पूरी जानकारी की। साथ ही मूल निवास से पड़ताल कर रही है।