Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

37 साल पहले आज ही पहली बार AUS से टेस्ट सीरीज जीता था भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने 37 साल पहले ठीक आज ही के दिन (7 नवंबर 1979 को) ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी। छह टेस्ट की सीरीज में कंगारू टीम 0-1 से पीछे थी और सीरीज में बराबरी के लिए उसे मुंबई में अंतिम टेस्ट जीतना जरूरी था।aus_vs_india_07_11_2016

सुनील गावस्कर व सैयद किरमानी के शतकों और चेतन चौहान और करसन घावरी के अर्द्धशतकों ने मेहमान टीम से यह मौका छीन लिया। गावस्कर (123) और चेतन चौहान (73) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 192 रनों की ठोस भागीदारी हुई। इसके बाद नाइट वॉचमैन किरमानी ने नाबाद शतक (101) लगाया और उन्हें करसन घावरी (86) ने जुझारू पारी खेलकर उम्दा सहयोग दिया। किरमानी टेस्ट मैचों में नाइट वॉचमैन के रूप में उतरकर शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। भारत ने 458/8 पर पहली पारी घोषित करते हुए मेहमानों की जीत की उम्मीदों को ध्वस्त किया।

भारत के पहली पारी के बड़े स्कोर से ऑस्ट्रेलिया पस्त हो चुकी थी, ऐसे में भारतीय स्पिनरों दिलीप दोषी (43/5) और शिवलाल यादव (40/4) ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 160 पर समेटा। सिर्फ सलामी बल्लेबाज ग्राहम यालप (60) ही भारतीय गेंदबाजों का प्रतिकार कर पाए।फॉलोआन में खेलते हुए मेहमान टीम की दूसरी पारी 198 पर सिमट गई। कप्तान किम ह्यूज (80) और एलन बॉर्डर (61) ही दोहरी रन संख्या में पहुंच पाए। कपिल देव ने 4 और दिलीप दोषी ने 3 विकेट झटके। भारत ने मैच के चौथे दिन 7 नवंबर को यह टेस्ट पारी और 100 रनों से जीतते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। यह उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.