Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्वांचल को नयी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात,जल्द ही ढाका के लिए भी ट्रेन

 

                गोरखपुर: रेलवे ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी है. हाल ही में गोरखपुर-गोंडा- रूट का आमान परिवर्तन होने के बाद ये नागरिकों को बड़ी सुविधा है.

     1

बीते 8 नवम्बर को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन,नई दिल्ली से दूरवर्ती(वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये) झण्डी दिखाकर और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ, सांसद जगदम्बिका पाल, सांसद कमलेश पासवान,माननीय विधायक डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल की मौजूदगी में गाडी संख्या 15069/15070 गोरखपुर-बादशाहनगर-गोरखपुर वाया बढ़नी इण्टरसिटी एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया गया.

       वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रेल मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि “गोरखपुर-बादशाहनगर वाया बढ़नी इण्टरसिटी एक्सप्रेस के संचलन की मांग काफी लम्बे समय से हो रही थी, जिसे आज रेल मंत्रालय द्वारा पूरा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष एवं बिहार की घनी आबादी होने के कारण रेलवे पर यात्रियों का काफी दबाव है जिसे पूरा करने के लिये रेलवे द्वारा ढाँचागत सुधार किया जा रहा है तथा समय-समय पर नई गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया जा रहा है.।” 

      32

नयी ट्रेन का समय: गाडी संख्या 15070 बादशाहनगर-गोरखपुर वाया बढ़नी इण्टरसिटी एक्सप्रेस बादशाहनगर से 09 नवम्बर,2016 से नियमित रूप से चलेगी जबकि गाडी संख्या 15069 गोरखपुर-बादशाहनगर-गोरखपुर वाया बढ़नी इण्टरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से 10 नवम्बर,2016 से नियमित चलेगी.

15069 गोरखपुर-बादशाहनगर वाया बढ़नी इण्टरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 04.00 बजे चलकर कर बादशाहनगर 10.05 बजे पहुंचेगी और 15070 बादशाहनगर-गोरखपुर वाया बढ़नी इण्टरसिटी एक्सप्रेस बादशाहनगर से 16.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 23.20 बजे पहुंचेगी.   2

ट्रेन का रूट: यह ट्रेन आनन्दनगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर,बलरामपुर, गोण्डा तथा बाराबंकी स्टेशनों पर रूकेगी.

 सुविधा: इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 05, चेयरकार श्रेणी के 04, वातानुकूलित चेयरकार का 01 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 12 कोच की सुविधा होगी.

ढाका के लिए ट्रेन: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि कोलकाता एवं ढाका के बीच 11 नवम्बर,2016 से ‘मैत्री एक्सप्रेस’ का संचालन भी शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.