Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दबंगों ने 102 एम्बुलेंस चालक की पिटाई,पुलिस कर रही जांच

फिरोज़ाबाद|

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में दबंगो की दबंगई रुकने का नाम नही ले रही है।ताजा मामला थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव बढ़ई पुरा का है जहां मरीज को उसके घर छोड़ने गए 102 एम्बुलेंस चालक को गांव के ही कुछ दबंगो ने जमकर जूते से पीटा।

मोके पर पहुचे कुछ लोगो ने रोकने का प्रयास किया लेकिन दबंगो की दबंगई के आगे किसी का जोर नही चला।लेकिन वंहा खड़े लोगो मे से किसी एक पूरी घटना का वीडियो बना लिया और एम्बूलेंस चालक को सौप दिया।पीड़ित चालक ने इसकी लिखित शिकायत थेन में दी है।वंही पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला आज जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद से आशा शीला देवी निवासी बढ़ई पूरा के साथ गांव जच्चाऔर बच्चा को छोड़ने पहुंचा था जहां दोनों को गाड़ी से आशा उतरवा रही थी। तभी सामने से गाड़ी संख्या 4761 बोलेरो पिक अप खड़ी हो गयी। उसके चालक संजय और कंडक्टर रामगोपाल ने गाली गलौज करते हुए एम्बुलेंस को साइड में खड़े करने को कहा एम्बुलेंस चालक ने मरीज उतारने की बात कही।बस फिर क्या था दोनों ने एम्बुलेंस चालक को गाड़ी से खींच लिया।और जूते से जमकर पिटाई कर दी वंहा खड़े लोगो ने एम्बुलेंस चालक शिवप्रताप को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दबंगो के आगे किसी की एक न चली। घटना को देख दबंगो के अन्य तीन साथी और आ गए और चालक और कंडेक्टर को जमकर पीटा।किसी तरह शिवप्रताप और कंडेक्टर नीलेश दबंगो के चंगुल से बचकर थाना नसीरपुर पहुंचे और लिखित शिकायत की।वंही पुलिस ने मामला दर्ज कर शिवप्रताप का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एम्बुलेंस चालक के साथ हुई इस घटना सभी चालको में रोष व्याप्त है।अब देखना यह होगा कि फ़िरोज़ाबाद पुलिस इन दबंगो को कब तक सलाखों के पीछे भेज पाती है।फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।