Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हमारे पास भारतीय जासूस के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं : पाक

sartaj_1480891716पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आखिरकार आज यह स्वीकार कर ही लिया कि मार्च में गिरफ्तार किए गए भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ हमारी सरकार और एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत नहीं हैं। 

 सरताज अजीज ने पाक में संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट चैंबर’ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि – ‘‘हिरासत में लिए गए भारतीय जासूस के खिलाफ सरकार ने सिर्फ ‘अपर्याप्त सबूत’ पेश किए हैं।’’

अजीज ने कहा कि सरकार ने जो दस्तावेज रखे हैं वह निर्णायक प्रमाण नहीं हैं। इसलिए अब यह संबंधित अथॉरिटी पर निर्भर करता है कि वह कुलभूषण पर हमें दस्तावेज देने में कितना समय लेते हैं, क्योंकि वर्तमान दस्तावेज नाकाफी हैं। 
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने ईरान से प्रवेश करते हुए बलूचिस्तान में विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था। पाक अधिकारियों ने जाधव का वह वीडियो भी जारी किया था जिसमें वह मान रहा था कि वह एक भारतीय नौसैनिक अधिकारी है। भारत ने उसी वक्त पाकिस्तान की इस हरकत का विरोध किया था भारत ने शक जताया था कि शायद जाधव को अगवा किया गया है।
जाधव को लेकर पाक ने किए थे झूठे दावे
पाक सेना ने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार करने के बाद कई झूठे दावे किए थे। उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि कुलभूषण ने मान लिया है कि वह भारतीय खुफिया सेवा ‘रॉ’ के लिए बलूचिस्तान में काम कर रहा था।पाक ने दावा किया कि जाधव भारतीय नौसेना का अधिकारी है और उसे सीधे ‘रॉ’ प्रमुख हैंडल करते हैं। उसे एनएसए के संपर्क में भी बताया गया। पाक सेना ने कहा था कि – ‘आपका मंकी (जासूस) हमारे पास है और उसने वह कोड भी बताया जिससे वह ‘रॉ’ से संपर्क करता था।’

भारत ने तुरंत खारिज किए थे पाक आरोप

पाक सेना के दावे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वीडियो में वाला शख्स जो बातें कह रहा है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उसने जो भी कहा है वह दबाव में कहा है। हालांकि भारत सरकार ने माना कि जाधव भारतीय नागरिक ही है और नौसेना में अफसर रह चुका है, लेकिन स्पष्ट किया कि वह रिटायर हो चुका है।और कानूनी तौर पर ईरान में अपना व्यवसाय करता था। भारत ने कहा था कि हिरासत में लेकर भारतीय नागरिक को परेशान किया जा रहा है। भारत ने दूतावास के अधिकारियों से जाधव की मुलाकात कराने की बात भी कही थी, जिसे पाक ने ठुकरा दिया था। 

 
 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.