Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकारी बांड हुए ओवरसब्सक्राइब, PFI ने लगाई एक अरब डॉलर के लिए बोलियां

नई दिल्ली । सरकारी डेट सिक्युरिटीज को विदेशी निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। डेट सिक्योरिटीज में 5,481 रुपये (85.4 करोड़ डॉलर) के ऑफर की तुलना में 7,116 करोड़ रुपये (1.1 अरब डॉलर) की बोली प्राप्त हुई है। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ई-बिड प्लेटफॉर्म पर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था। यह जानकारी एक्सचेंज के डेटा से मिली है।

इसके अलावा कॉरपोरेट बांड के लिए इंवेस्टमेंट लिमिट की भी नीलामी की गई थी, लेकिन इसके संबंध में तुरंत डेटा हासिल नहीं हो पाया। डेट ऑक्शन कोटा विदेशी निवेशकों को लिमिट पर्चेस तक डेट में निवेश करने का अधिकार देता है। बीते शुक्रवार को इस संबंध में सिस्टम के प्रदर्शन को जांचने के लिए एक मौक बिडिंग सेशन आयोजित किया गया था।

10 अगस्त, 2017 तक सरकारी डेट में कुल निवेश 1,82,219 करोड़ रुपये पहुंच गया था। यह 1,87,700 करोड़ रुपये के कुल मंजूर की गई लिमिट का 97.08 फीसद था। जबकि कॉरपोरेट बांड में यह 2,40,963 करोड़ रुपये रहा है। यह 2,44,323 करोड़ रुपये की कुल मंजूर की गई लिमिट का 98.62 फीसद था।

इसी कारण एक्सचेंज ने बिना इस्मेताल किये गये डेट लिमिट के आवंटन के लिए नीलामी आयोजित की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.