Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मंगल ग्रह देगा गवाही, ओबामा थे सर्वोच्च पद पर

 वैसे तो अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह बताने की जरूरत नहीं रहेगी कि उन्होंने अपने देश का सर्वोच्च पद संभाला था, बावजूद इसके मंगल ग्रह इस बात की गवाही देगा। बताया गया है कि ओबामा का हस्ताक्षर मंगल ग्रह पर पहुंचा है। ओबामा ने भी नासा को धन्यवाद देना भूला नहीं है।Obama-Mars_587b2ad12a566

बताया गया है कि नासा के क्यूरियोसिटी मार्स रोवर के ट्विटर हैंडल ने एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें दिखाई जाने वाली एक पट्टिका पर ओबामा समेत उपराष्ट्रपति बिडेन आदि के हस्ताक्षर है। जानकारी के अनुसार पट्टिका की तस्वीर के साथ ही यह भी लिखा गया है कि हस्ताक्षरित यह पट्टिका लेकर मैं मंगल ग्रह की सतह तक गया।  

हालांकि यह तस्वीर 2012 के दौरान खिंची गई थी। तस्वीर को मार्स हैंड लेंस इमेजर से खींचा था और इसे रोवर के डेक पर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.