Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्राथमिक चिकित्सालय की अवव्यस्था से गयी दस वर्षीय बच्चे की जान,बिच्छू के डंक से हुई मौत

धर्मेन्द्र प्रताप वर्मा        
ललिया/बलरामपुर:
थाना क्षेत्र ललिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकुनहवा में बिच्छू के काटने से कृष्णाराम उर्फ गुल्ले के 10 साल के बच्चे की मौत हो गयी।परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल दिन में करीब 3 बजे द्वार पर लगे अमरूद के पेड़ के पास बिच्छू ने डांक मार दिया।

20170721_142252-1
जिसके बाद बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाया गया । जंहा प्राथमिक चिकित्सा होने के बाद स्थिति में सुधार न होने से बच्चे को  रेफर कर दिया गया। रेफर करने के बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती कराया गया। जंहा आज दिन में लगभग 11 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि क्षेत्र में उचित चिकित्सा व्यवस्था न होने से  मेरे बच्चे की जान चली गयी। उन्होंने जिला प्रशासन से क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने की मांग की है जिससे बिच्छू व सर्पदंश से किसी और के बच्चे की जान न जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.