Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बार्डर पर चार लाख के माल सहित तीन नेपाली दबोचे

देव श्रीवास्तव
पलिया कलां-खीरी।
अवैध रूप से भारत से नेपाल भेजा जा रहा लाखों रूपये कीमत का प्रतिबंधित सामान एसएसबी ने इंडो-नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 170एडी के पास पकड़ा है। बरामद सामान के साथ तीन कैरियर भी दबोचे गए है। एसएसबी 39वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजय यादव को सूचना मिली थी कि मोहाना नदी घाट से सीमावर्ती तस्करों द्वारा  प्रतिबंधित सामान भारत से नेपाल  भिजवाया जा रहा है। सूचना पाकर पहुंचे जवानों ने पिलर संख्या 170 एडी के पास से  कपड़ा, हार्डवेयर, चीनी, स्टेशनरी, दाल आदि सामान बरामद किया। जिसे तीन कैरियर नेपाल ले जाने की फिराक में थे। बरामद माल को मय कैरियर एसएसबी चौकी लाया गया। अधिकारी के अनुसार सामान की कीमत चार लाख रूपये है। जिसका सीजर बनाकर कस्टम के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए कैरियरों ने अपने नाम नवीन बोगटी, महेंद्र सक्सेना, प्रेमकांत ठाकुर बताए है जो धनगढ़ी नेपाल के रहने वाले हैं। सीमा पर तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। एसएसबी के तमाम दावों के बावजूद रोजाना लाखों रूपये का माल नेपाल पहुंचा दिया जाता है। कैरियरों द्वारा तस्करों के नाम बताए जाने के बावजूद एसएसबी उन तक नहीं पहुंचती। इसे पुलिस का मामला बताकर एसएसबी पल्ला झाड़ लेती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.