Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी में चार पुलिस हिरासत में

देव श्रीवास्तव
मोहम्मदी-खीरी।
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर गरीब ग्रामीणों से वसूली करने का मामला सामने आया है। वसूली करने वाले आवास विकास समिति के नाम पर ग्रामीणों से 250 रूपये वसूल कर उन्हें अपनी संस्था का मेंम्बर बना रहे थे। वसूली करने वालों के मददगारों में एक महिला जिला पंचायत सदस्य के पति का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल ग्राम प्रधान की सूचना पर बीडीओं नें पुलिस बल के साथ चारो को गिरफ्तार करवा दिया। पकडे गये लोगों में एक महिला भी शामिल है। प्रधान नें तहरीर दे दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस नें मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
 
 
खण्ड विकास अधिकारी एके सिंह नें बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम गुरेला में कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे कर ग्रामीणों को आवास दिलाने के नाम पर प्रति ग्रामीण 250 रूपये की अवैध वसूली कर रहे है। उन्होंने तत्काल प्रभारी कोतवाल को सूचित कर उनसे पुलिस वल मांगा तथा स्वयं गुरेला पहुंच कर एक महिला सहित चार लोगों को पकड लिया। बीडियो चारो लोगों को लेकर कोतवाली पहुंच गये। ग्राम प्रधान चम्पू बेगम के पुत्र्र उसैद नें आवासों के नाम पर अवैध वसूली करने की तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस नें मुकदमा दर्ज नही किया था। पकडे गये लोगों नें अपना नाम नफीस पुत्र किद्दा ग्राम भुडवारा थाना गोल, जुल्फिकार निवासी दिलावलपुर, शौकत निवासी दिलावलपुर बताया। वही महिला अपना नाम पता किसी को नहीं बता रही है।

ठगों के पास मिला आवास विकास समिति का लेटर

पकडे गये नफीस के पास से लखीमपुर सहकारी आवास विकास समिति लि0 का एक पत्र मिला है। जिसमें नफीस का फोटो लगा है तथा तहसील मोहम्मदी के मकानों का सर्वें कर 110 रूपये समिति का सदस्य बनाने के लिए लेना बताया गया है।
लेटर पर निवन्धन संख्या 2089 दिनांक 13-10-1990 पडा है। वही पत्रांक के सामने 291 व जारी करने की तिथि 26-8-2017 पडी है। अब यह संस्था असली है या फर्जी तथा इन्हें सर्वें कर वसूली करने का अधिकार किसने दिया यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.