Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश में बनने जा रहा है एक और ‘वाघा बॉर्डर’, पीएम मोदी के घर में

wagah-border-pakistani-threw-rocksगांधीनगर : पंजाब स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल वाघा बॉर्डर की तर्ज पर गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भव्य गेट बनाकर इसे टूरिस्ट स्पॉट की शक्ल दी जाएगी। यह स्पॉट गुजरात के सुइगम गांव के करीब बनसकंठा जिले में बनाया जाएगा।

सीएम विजय रूपानी ने देश-दुनिया में मशहूर कच्छ रण उत्सव के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की। रूपानी ने ऐलान में कहा, हम यहां पर्यटकों के लिए हर वह सुविधा मुहैया करवाएंगे, जो वाघा बॉर्डर पर उपलब्ध रहती हैं। गिरि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सीएम ने पांच लॉयन सफारी पार्कों के निर्माण का भी ऐलान किया। कहा गया कि इनमें से एक पार्क अमरेली जिले के अंबार्दी में जल्द ही खुल जाएगा। रूपानी ने भुंगाओं (कच्छ की पारंपरिक झोंपड़ियां) का भी उद्घाटन किया। इन भुंगाओं को खास तौर पर पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सीएम ने ‘रण ऑफ कच्छ’ जाकर टेंट सिटी का भ्रमण किया व ऊंट की सवारी का आनंद लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.