Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डरपोक है वो लोग जो इंजीनियरिंग से डरते है

आज कल लोग अपनी बात कहने के लिए सोशल साइट्स का भरपूर इस्तेमाल करते है. बात छोटी हो या बड़ी लोग सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से नहीं चूकते. मुद्दा गंभीर हो या मजाकिया, सोशल मीडिया पर जोक्स की बाढ़ सी आ जाती है. इसी कड़ी में आज ‘इंजीनियर्स डे’ के मोके पर भी लोग इंजीनियर्स के ऊपर कई तरफ के जोक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है. उनमे से कुछ जोक्स इस तरह है:-

1985-200
भाई इंजिनियर का घर कहां है?
यहा से आगे 2 Km दूर है चलो छोड देता हुँ…!!
1995 –
भाई इंजिनियर का घर कहां है?
आगे जाके Left Hand पर दूसरा मकान
2005-
भाई इंजिनियर का घर कहां है?
कौन सा इंजिनियर? यहां गली में बहुत सारे है नाम क्‍या है?
2015-
भाई इंजिनियर का घर कहां है?
आगे जाकर कोई से भी घर में घुस जा कोइ न कोइ इंजिनियर मिल ही जाऐगा।
2025-
भाई इंजिनियर का घर कहां है?
अरे पागल इंजिनियर के पास घर होता है क्‍या? यहां पुल के नीचे जितने भी सोए है सब इंजिनियर है
तू सिर्फ तु आवाज दे

Leave a Reply

Your email address will not be published.