Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टैलेंट हंट कार्यक्रम में झूमे डीएम एसपी

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर :
पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर शहर के आर्टिस्ट एंड साउंड एसोसिएशन द्वारा एक टैलेंट हंट कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों से आए हुए प्रतिभागियों कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां मौजूद डीएम आकाशदीप ने एक देशभक्ति व एक गजल पेश कर लोगों का मन मोह लिया। उनके गाए हुए गीतों पर लोग झूम उठे। उनके साथ मंच पर एसपी डॉ एस चन्नप्पा भी मौजूद रहे।

कमाल खान और राजेंद्र विश्वकर्मा थे जज

  • कार्यक्रम ने आमंत्रित कलाकारों में टीवी की गायिका प्रियांशी श्रीवास्तव व मुंबई से चलकर आए गायक मोहम्मद नियाज मौजूद रहे।
  • निर्णायक मंडल में यश भारती से सम्मानित कमाल खान तथा राजेंद्र विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के दौरान गायन जूनियर वर्ग में कात्यानी मिश्रा को प्रथम आशीष शर्मा को द्वितीय व अंकितेश को तृतीय स्थान मिला। गायन सीनियर वर्ग में अंशिका वर्मा को प्रथम अंशिका सक्सेना द्वितीय व प्रवीण कुमार की तृतीय स्थान मिला। गायन के विशेष वर्ग में शिवम मिश्रा को प्रथम अभिषेक पांडे को द्वितीय तथा दीप कमल को तृतीय स्थान मिला।

 

 

 

  • प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आर्यन प्रथम गौरी काजल द्वितीय तथा गौरी को तीसरा स्थान मिला। नृत्य सीनियर में अमन, कीर्तिवीर तथा संगीता को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। संस्था के जिला महामंत्री आशुतोष शुक्ला ने बताया इसी क्रम में 23 जुलाई को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में अनन्या को प्रथम हिमांशु को द्वितीय तथा रितिका को तृतीय स्थान मिला। मेहंदी प्रतियोगिता में स्वाति, बबली व मुशय्यदा को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डॉ संतोष आशीष विशिष्ट अतिथि के रुप में संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अच्छेलाल सोनी तथा जिला अधिकारी आकाशदीप एवं पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा उपस्थित रहे।
  • कार्यक्रम में संस्था की ओर से नगर के वरिष्ठ कलाकार श्री सिद्ध गोपाल तिवारी, के के तिवारी, गणेश प्रसाद, राधेश्याम तथा दिनेशवरी को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राजीव दीक्षित, रमेश अग्रवाल, मोहन बाजपेई, संजय गुप्ता, आनंद अग्निहोत्री, छाया पांडे, पारुल गुप्ता, श्याम जी, शैलेश, अतुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

देखें वीडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published.