Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

छापामार कार्रवाई में चार आटोलिफ्टर गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी ने आटोलिफ्टरों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए मुखबिरों का जाल फैलाया। 11/12 मई की रात मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली सदर के मोहल्ला गोटैय्याबाग में छापामारी की गई। यहां से चार आटोलिफ्टरों को चार मोटर साइकिल के साथ दबोचा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके जरिए छह चोरी की और बाइक बरामद हुईं। 
  03घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चिनप्पा ने बताया कि 11/12 मई की रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ आटोलिफ्टर गोटैय्याबाग में चोरी की बाइकों के साथ मौजूद हैं। इस पर चौकी प्रभारी महेवागंज फूलचंद्र, चौकी प्रभारी संकटा देवी संदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मिश्राना अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अजेंद्र सिंह यादव, विजय शर्मा, विजयनाथ यादव, कोतवाली सदर के कांस्टेबल चालक महेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक राम कुमार यादव, बृजेश त्रिपाठी व धर्मेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल कमलेश व यज्ञ नरायण मिश्र ने धर्मसभा इंटर कालेज के पास देवकली रोड गोटैय्याबाग में छापामारी कर चार लोगों को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर चारांें ने अपनी पहचान गुड्डू लोनिया पुत्र रामाश्रय निवासी शंकरपुर थाना खीरी, दिलीप उर्फ पंकज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी सेमरा चौराहा थाना सुरसा जनपद हरदोई, सलमान उर्फ पाले पुत्र याकूब निवासी पनगीखुर्द थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी व आजम पुत्र हबीब निवासी पठाननपुरवा थाना निघासन खीरी बताया। उनके कब्जे से चार मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सं.-यूपी31आर-2271, हीरो स्प्लेंडर प्रो सं.-यूपी32डीएस-6981, सुपर स्प्लेंडर सं.-यूपी32डीएस-5967 व हीरो स्प्लेन्डर प्रो सं.-यूपी31एएच-7058 बरामद की। इसके अलावा उनकी निशानदेही पर पुलिस को भंसड़िया रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बाग से छह और गाड़ियां तथा एक माइक्रोमैक्स का मोबाइल, एक अदद तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुईं। बाग से बरामद गाड़ियों में बगैर नंबर की बजाज प्लेटिना, हीरा पैशन व ग्लैमन सहित बजाज डिस्कवर सं.-यूपी53एच-3357, पल्सर सं.-यूपी76-4436 व हीरा पैशन प्रो सं.-यूपी31वी-9757 बरामद की। खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.