Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुजरात में छह पोलिंग स्टेशन पर फिर हो रहा मतदान

गुजरात के छह पोलिंग स्टेशन पर आज फिर से वोट डाले जा रहे हैं, जिन जगहों पर फिर मतदान हो रहा है उसमें वडगाम, विरमगम, दसकरोई, सवली शामिल हैं। विरमगम, सवली के दो-दो बूथों पर वोटिंग है, वहीं वडगाम और दसकरोई के एक-एक बूथ पर मतदान होना है।
चुनाव आयोग ने अबतक साफ नहीं किया है कि इन जगहों पर फिर से वोट क्यों डलवाए जा रहे हैं। बता दें कि वडगाम से दलित नेता जिग्नेश मेवानी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 10 बूथों पर वीवीपेट की गिनती करवाने के भी आदेश दिए हैं।

बता दें कि गुजरात चुनाव के अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को हुआ था। 18 दिसंबर को नतीजे आने वाले हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।