Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरिया एयर में हिंसक यात्रियों के लिए चालक दल को मिलेगी ‘स्टन गन’

दक्षिण कोरिया की एक एयरलाइंस ने हिंसक व दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए अपने चालक दल को स्टन गन देने का फैसला किया है। कोरिया एयर का कहना है कि वह अब और चालक दल में और ज्यादा पुरुष कर्मी तैनात करेगी और दुर्व्यवहार का पुराना रिकॉर्ड वाले यात्रियों को भी विमान में सवार होने से प्रतिबंधित करेगीsunder_lal_patwa_died_20161228_102841_28_12_2016

कोरियन एयर के प्रेसीडेंट शी चांग-हून ने पुष्टि कर बताया कि एशियाई संस्कृति के चलते यहां के विमानों ने अमेरिका की एयरलाइंस की तरह कड़े नियम नहीं लागू किए हैं। कोरिया एयर ने यह कदम ऐसे समय उठाया जब कुछ दिन पहले ही अमेरिकी गायक रिचर्ड मार्क्स ने विमान में एक हिंसक यात्री को रोकने के लिए चालक दल के प्रशिक्षण पर सवाल उठाए थे।

हनोई से इंचियोन की उड़ान के दौरान एक यात्री ने चालक दल व अन्य यात्रियों पर हमला कर दिया था। कोरिया एयर 2014 में उस समय सुर्खियों में थी जब उसके चेयरमैन की बेटी ने विमान रुकवाकर चालक दल की सदस्य को विमान से उतारने के आदेश दे दिए थे। एयरलाइंस की एक्जीक्यूटिव रही हेदर चो एयरहोस्टेस द्वारा प्लेट में नट्स न दिए जाने पर नाराज हो गई थी। आलोचना के बाद हेदर ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.