Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन तरीकों से पाए फटी और रूखी एड़ियों से निजात

जिस तरह हम चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए उसकी कुछ खास देखभाल करते है, ठीक उसी तरह पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पैरों की एड़ियों पर ध्यान देना जरुरी है. सर्दी में एड़ियों का फटना और रूखी होना आम बात है, लेकिन कुछ लोगों की एड़िया हमेशा रूखी रहती है, जिसके चलते उनके पैर खूबसूरत नहीं लगते है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप फटी और रूखी एड़ियों से हमेशा के लिए निजात पा सकते है.

आप रोज रात को 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच गुलाबजल व 1 चम्मच अरंडी के तेल के मिश्रण से एड़ियों पर मालिश करे, इससे आपकी एड़िया धीर-धीरे ठीक होने लगेगी, आप चाहे तो एक चम्मच शुद्ध मोम व एक चम्मच शुद्ध घी लेकर गर्म करे, दोनों पदार्थ घुल-मिल जाएंगे फिर आंच से उतार कर रुई से एक-एक बूंद दरारों में टपकाएँ, इससे सिकाई भी हो जाएगी, थोड़ा दर्द जरूर होगा, लेकिन इससे आराम जरूर मिलेगा, यह प्रयोग रोजाना तब तक करे, जब तक एड़ियाँ पूरी तरह ठीक न हो जाए.

आप चाहे तो नमक या बोरेक्स पाउडर मिलाकर 5 मिनट तक उसमे पैर रखे, फिर धोए, इसके बाद कपड़े से पोंछकर जैतून का तेल लगाए. ऐसा करने से भी आपको फटी एड़ियों से निजात मिलेगी.