Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज शाम से वृंदावन में प्रवेश नहीं कर पाएंगे बड़े वाहन

छब्बीस जनवरी को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों में में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत 25 जनवरी की शाम से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 26 जनवरी की सुबह से मथुरा की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों को वृंदावन पानीगांव रोड पर पार्क कराया जाएगा। छटीकरा की ओर से आने वाले वाहन रुक्मिणी विहार पर रोके जाएंगे। vehicle-movement-stopped_1465492044
यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहनों को पानीगांव पुल के पास ही रोक दिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि इन तीन बड़े नाकों के अलावा छह छोटे नाकों पर भी वाहनों को रोका जाएगा। बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिकर्मी तैनात किए जाएंगे।

मंदिर के गेट नंबर एक से केवल गोस्वामीजन और वीआईपी प्रवेश कर सकेंगे। गेट दो से वीआईपी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु अंदर जाएंगे। गेट तीन से विद्यापीठ होते हुए बिहारीजी गली से आने वाले श्रद्धालु प्रवेश करेंगे। सभी श्रद्धालु गेट चार से बाहर निकलेंगे। गेट पांच को इमरजेंसी के समय खोला जाएगा। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा के अनुसार 26 जनवरी पर छुट्टी होने के कारण मंदिर में भीड़ होने की संभावना है। इसके लिए 20 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हैं।

मंदिर के मार्ग पर गड्ढों से होगी मुश्किल
छब्बीस जनवरी को बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए टूटी सड़कें और गड्ढों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मंदिर के कई विकल्प मार्ग इस समय उखड़े पडे़ हैं।

इन मार्गों पर नगर पालिका परिषद सीवर, पेयजल लाइन डालने के साथ सड़क बनाने का कार्य कर रही है। इस कारण हरिनिकुंज चौराहे से कालीदह चौराहा होते हुए दुसायत मोहल्ला तक और सनेहबिहारी मंदिर से बिहारीपुरा होते हुए बांकेबिहारी मंदिर तक की गली के साथ पांच नंबर और चार नंबर के सामने वाली गली भी खुदी हुई पड़ी है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.