Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका में ट्रंप समर्थकों ने खींचे मुस्लिम महिलाओं के हिजाब

न्यूयॉर्क । डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव जीतकर राष्‍ट्रपति घोषित हो चुके हैं। चुनाव से पहले ट्रंप ने अपनी रैलियों में मुस्लिमों को लेकर अपना नजरिया दिखाया था और अब चुनाव में जीत के बाद उनके समर्थक इस पर अमल करते नजर आ रहे हैं।3155090330236

खबरों के अनुसार ट्रंप के जीतते ही अमेरिका में मुस्लिम महिलाओं पर हमले शुरू हो गए हैं और कई जगहों पर उनके साथ छेड़छाड़ के अलावा हिजाब खींचने की घटनाएं सामने आई हैं। इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि हिजाब खींचने वाले और कोई नहीं बल्कि ट्रंप के समर्थक थे।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार घटना को लेकर एक महिला अमांडा शोरे ने फेसबुक पोस्‍ट की है जिसमें उसने लिखा है कि वो बाजार कुछ सामान खरीदने गई थी। जब वो कार से उतरकर स्‍टोर की तरफ जा रही थी तभी बड़ी से हैट पहने एक व्‍यक्ति ने उसका स्‍कार्फ पकड़ा और पूछा कि क्‍या वो डरी हुई है। इतना सुनते ही महिला वहां से घबराकर कार में बैठी और घर लौट आई। उसने लिखा है कि उसे अब इस देश में और सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा।

इसी तरह एक अन्‍य महिला ने ट्विटर पर लिखा है कि ट्रंप समर्थकों ने मेरा हिजाब खींचने की कोशिश की। यह अब सिर्फ मजाक नहीं रह गया है, सभी अश्‍वेत अब निशाने पर हैं।

वहीं मेहरीन नाम की एक यूजर ने लिखा कि जब में प्‍लेटफार्म पर हिजाब पहने जा रही थी तो एक गोरे व्‍यक्ति ने आकर कहा कि अब तुम्‍हारा वक्‍त खत्‍म हो चुका है।

धीरे-धीरे सोशल मीडिया में इस तरह के संदेशों की बाढ़ आ गई। इसका असर कुछ ऐसा हुआ है कि डर के चलते अमेरिकी मुस्लिम महिलाओं ने‍ हिजाब से किनारा करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.