Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विधान भवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

 

लखनऊ। विधान भवन में सत्र के दौरान गेट नम्बर दो के सामने परिवार संग पहुंचे एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस की सक्रियता से उसे बचा लिया गया। थाने में सुनवाई न होने से आहत पीड़ित ने यह कदम उठाया है।

सरोजनी नगर थाने में रहने वाला पीड़ित ओम प्रकाश त्रिपाठी गुरुवार को पत्नी और बच्चे को लेकर विधानभवन के गेट नम्बर दो के पास पहुंचा। मौका पाकर वह खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने लगा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस की स​क्रियता से उसे बचाते हुए सिविल अस्पताल भेजा गया। पीड़ित युवक के मुताबिक, वह न्याय के लिए सरोजनी नगर थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस बात से आहत होकर वह आज परिवार संग आत्मदाह करने के लिए पहुंचा था।

इस मामले को लेकर सरोजनी नगर के थाना प्रभारी परमेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला पेशबंदी का है। उसके जीजा ने उसको बढ़ाया है और वह चाहता है​ कि कारोबार का पैसा उसे मिले। इसको लेकर वह अपने जीजा पर केस लगाना चाहता है। इसी बात को लेकर वह आज विधान ​भवन पहुंचकर उसने यह कदम उठाया है। ​फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।