Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

योगी सरकार ने बजट में इस एयरपोर्ट के लिए दिए दो हजार करोड़

 

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को पेश वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट निर्माण पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है, जिससे प्रदेश की आर्थिक तरक्की का रास्ता खुल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 11 नए एयरपोर्ट भी बनने की प्रक्रिया के साथ जोड़े गए हैं। इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी को 4-लेन से जोड़ने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के हर मुख्यालय को भी 4-लेन के साथ जोड़ने का इंतजाम किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के जेवर में एशिया के सबसे बड़े ‘नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट’ की सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था बजट में की गई है। बजट में इसके लिए 2000 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं। इसके साथ ही अयोध्या में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन सके इसके लिए भी बजट में 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम एयरपोर्ट्स के लिए 92.50 करोड़ का इंतजाम किया गया है।

इसी तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बलिया को जोड़ने के लिये तथा गोरखपुर को जोड़ने के लिये 91 किलोमीटर लम्बी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण का निर्णय किया गया है। मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 637 किलोमीटर लम्बा गंगा एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। बजट में इसके लिए दो हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।