Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शर्मनाक !! पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के पार्थिव शरीर के सामने ठहाके लगाते योगी और उनके मंत्री

सोशल मीडिया पर एक ऐसा विडियो छाया हुआ है जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के लिए काफी शर्मनाक है| बीते दिनों यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम की मृत्यु के बाद उनका पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और श्रधांजलि के लिए लखनऊ में था जहाँ यूपी के सीएम और उनके कई मंत्री मौजूद थे इस कार्यक्रम का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ,बिहार के राज्यपाल लालाजी टंडन,कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और मंत्री मोहसिन रजा ठहाके लगते नज़र आ रहे हैं|

इस कार्यक्रम के दौरान जहाँ लोगों ने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। तो दूसरी तरफ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एनडी तिवारी के अंतिम संस्कार से पहले हंसी मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी के साथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन अगली पंक्ति में, जबकि यूपी के मंत्री मोहसिन रजा और आशुतोष टंडन उनके पीछे बैठे थे. वहीं एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर सामने तिरंगे में लिपटा हुआ था.

इस विडियो को न सिर्फ कांग्रेस के प्रवक्ता जीशन हैदर ने बल्कि समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला ने भी शेयर किया है| जीशान हैदर ने अपने फेसबुक वाल पर विडियो शेयर करते हुए लिखा है-‘अफसोस इन के लिए श्रद्धांजलि सभा भी एक मजाक था एक फोटो अपॉर्चुनिटी थी खुद देखिए’. जबकि पूजा शुक्ला के शेयर किये गए विडियो को अब तक 15 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

एनडी तिवारी यूपी और उत्तराखंड के रह चुके थे सीएम

एनडी तिवारी तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड के सीएम रह चुके थे और 93 साल के थे. एनडी तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था और संयोगवश जन्मदिन के दिन ही यानि 18 अक्टूबर 2018 को उनका निधन हो गया.

एनडी तिवारी कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेताओं में गिने जाते थे. अपने पूरे करियर के दौरान उन्हें कई बार अहम पद संभालने का मौका मिला. तिवारी 1963 में कांग्रेस से जुड़े थे. भारतीय राजनीति में वह इकलौते नेता हैं जो दो राज्यों के सीएम बने हैं. पहली बार वह 1976 में यूपी के सीएम बने थे. दूसरी बार वह 1984 में यूपी के सीएम बने थे. तीसरी बार वह 1988 में यूपी के सीएम बने. चौथी बार वह उत्तराखंड के सीएम 2002 में बने.