Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर बंगाल के लिए येलो अलर्ट, दक्षिण में भी बरसेंगे बदरा

कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय ने बताया है कि उत्तर बंगाल से अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंपोंग जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने इसके अलावा दक्षिण बंगाल में भी रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद जताई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाकों में भी बारिश होती रहेगी। रविवार को कोलकाता के आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री है, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान भी 33.2 डिग्री सेल्सियस है और यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। रविवार सुबह 3:00 बजे तक कोलकाता में 9.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।