Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खली से भी पांच इंच ज्यादा लंबा है ये पुलिसवाला, फिल्मों में भी दिखा चुका लंबाई का कमाल

अमृतसर। अच्छी लंबाई हर इंसान के लिए बहुत मायने रखती है। इससे न सिर्फ व्यक्ति की पर्सनैलिटी निखरकर सामने आती है, बल्कि सामने वाले पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। लेकिन आज  हम आपको दुनिया के सबसे लम्बेे पुुुलिस कर्मचारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल, पंजाब के अमृतसर में रहने वाले जगदीप सिंह दुनिया के सबसे लंबे पुलिसकर्मी के तौर पर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जगदीप की लंबाई 7 फीट 6 इंच है। वहीं दुनिया के मशहूर रेसलर खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है।

35 साल के जगदीप सिंह पंजाब आर्म्ड पुलिस में बतौर हेडकांस्टेबल पिछले 18 वर्षों से कार्यरत हैं। लोग जब भी जगदीप सिंह से मिलते हैं उनकी बेहतरीन लंबाई के चलते उनके साथ बिना सेल्फी खिचाए नहीं जाते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हैं जगदीप सिंह

पुलिस के अलावा जगदीप सिंह फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हैं। वह फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘हेराफेरी’, ‘तीन थे भाई’ और ‘वेलकम न्यूयॉर्क’ में काम कर चुके हैं।

जगदीप सिंह के मुताबिक, उन्हें लंबाई की वजह से अलग पहचान मिली। लंबी हाइट से मुझे कई फायदे और नुकसान भी हैं। जैसे कि मेरे साइज के रेडीमेड कपड़े व जूते भी मार्केट में नहीं मिलते।

मुझे विदेश से कपड़े व जूते मंगवाने पड़ते हैं।जगदीप की लम्बाई के साथ-साथ उनके जूते का नंबर भी औरों से अलग है। उन्हें 19 नंबर का जूता लगता है जिसे उन्हें विदेश से मंगवाना पड़ता है। वहीं, उनका वजन 190 किलो है।

मालूम हो कि सबसे लंबे पुलिस कर्मी के रूप में हरियाणा के सात फुट चार इंच लंबे राजेश मशहूर थे, लेकिन पंजाब पुलिस से जुड़ने के बाद यह रिकॉर्ड जगदीप के नाम आ गया।