Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना कहर : रोड सेफ्टी विश्व सीरीज स्थगित, सचिन तेंदुलकर बोले…

 

मुंबई। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दुनिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों से सजी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को कोरोनोवायरस के कारण स्थागित कर दी गई है।

सरकार ने इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था, लेकिन अब आयोजकों ने लीग को स्थागित करने का फैसला किया है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी। सीरीज स्थगित होने को लेकर सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थागित करना सही फैसला है।

उन्होंने कहा, “रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही कदम है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनोवायरस को रोका जाएगा।”

इस बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थगित करना सही फैसला है। उन्होंने कहा, ‘रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह सही कदम है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनो वायरस को रोका जाएगा।’