Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : सिंधु सेमीफाइनल में, साइना बाहर

 

बासेल। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि एक अन्य दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा है।

सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने एक घंटे 10 मिनट तक चले रोचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जू यिंग को 12-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया। पहले गेम में सिंधु एक समय 4-11 से और फिर 9-14 से पीछे थीं। वह 12-21 से पहला गेम हार बैठीं।

सिंधु ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और यिंग को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ी एक समय 8-8 से और फिर 12-12 से बराबरी पर थीं। इसके बाद सिंधु ने 18-16 की बढ़त कायम कर ली। यिंग ने इसके बाद फिर 18-18 से बराबरी कर ली। इसके बाद दोनों खिलाड़ी 21-21 से बराबरी पर थीं। लेकिन सिंधु ने यहां से लगातर दो अंक लेकर 23-21 से दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में सिंधु एक समय 5-8 से पीछे थीं। लेकिन इसके बाद उन्होंने 14-14 और फिर 19-19 से स्कोर बराबरी पर ला दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर सेमीफाइनल में अपना कदम रख दिया।

दूसरी तरफ एक अन्य भारतीय महिला अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को डेनमार्क की मिया ब्लीकफेल्ड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ब्लीकफेल्ड ने साइना को 15-21, 27-25, 21-12 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।