Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश : पावर जेनरेशन कंपनी के खिलाफ अपनी 2 सूत्री मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं मजदूर

प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी मे संविदा पर काम करने वाले मजदूर अपने दो सूत्री मांग को लेकर लगातार 4 दिनों से कंपनी के खिलाफ अनिश्चित धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं l

मजदूरों के धरना पर बैठने के बाद से अब तक कंपनी के उच्च अधिकारी एवं डिप्टी लेबर कमिश्नर द्वारा मजदूरों से अब तक 9 बार वार्तालाप हो चुकी है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई समाधान नहीं निकल पाया है l जिससे आक्रोशित मजदूर लगातार कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं l

डिप्टी लेबर कमिश्नर राकेश दुबे ने कहा कि कंपनी व मजदूरों के बीच उनके दो सूत्री मांग पर बातचीत के दौरान कंपनी ने अपना पक्ष मजदूरों के समक्ष रखते हुए कहा कि मजदूरों का 300 रुपया प्रतिमा वेतन बढ़ाया जाएगा वह उनका प्रमोशन भी किया जाएगा l लेकिन मजदूरों का कहना है कि 1000 रुपए प्रतिमाह वेतन बढ़ाया जाए l

मजदूरों का कहना है कि कंपनी जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हम सभी मजदूर लगातार इसी तरीके से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे l