Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला टी-20 विश्व कप : भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया

 

पर्थ। भारत ने सोमवार को बांग्लादेश को 18 रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए,जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी।

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब टीम को पहला झटका शिखा पांडेय ने दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना को 3 रन पर दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया।

अरुंधती रेड्डी ने मुर्शिदा खातून को 30 रन पर रिचा धोष के हाथों कैच करवाकर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। संजीदा इस्लाम को पूनम यादव ने 10 रन पर संजिदा इस्लाम को तमन्ना भाटिया का हाथों कैच करवा दिया। अरुंधती ने फरगाना हक को खाता भी नहीं खोलने दिया और कैच आउट करवाया। फरगाना का कैच तमन्ना भाटिया ने लपका।

पूनम यादव ने इस मैच में अपना दूसरा शिकार फाहीमा खातून को बनाया और उन्हें 17 रन पर शेफाली वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। अच्छी पारी खेल रही निगार सुल्ताना को राजेश्वरी गायकवाड़ ने अरुंधती रेड्डी के हाथों कैच आउट करवा दिया। निगार ने 26 गेंदों पर 35 रन बनाए।

पूनम यादव ने अपना तीसरा शिकार जहांनारा आलम को बनाया और उन्हें दस रन पर तानिया भाटिया के हाथों कैच आउट करवा दिया। 121 के कुल स्कोर पर शिखा पांडेय ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर रूमाना अहमद (13) को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। कप्तान सलमा खातून और नाहिदा अख्तर 2-2 रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारत के लिए पूनम यादव ने 3, अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडेय ने 2-2 व राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 39 रन बनाए। इससे पहले जेमिमा रॉड्रिग्स ने 34, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 8, शेफाली वर्मा ने 39 रन बनाए। भारत के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।

बांग्लादेश की तरफ से सलमा खातून और पन्ना घोष ने 2-2 विकेट लिए।