Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओएलएक्स से कार खरीदना महिला को पड़ा महंगा, पैसा भी गया गाड़ी भी नहीं मिली

 

 

नई दिल्ली। विज्ञापन देखकर अगर आप कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। नहीं तो हो सकता है कि आपकी मेहनत की कमाई ठगों के हाथों में चली जाए। पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने कार खरीदने की लालसा में ठगों के हाथों पौने तीन लाख गंवा बैठी। राजौरी गार्डन पुलिस ने शनिवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस लेकर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
राजौरी गार्डन की रहने वाली शिकायतकर्ता लता ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक ईको कार का विज्ञापन देखा था। उसको से कार खरीदनी थी। विज्ञापन पर दिये फोन नंबर पर संपर्क किया। कॉलर ने उससे लाइसेंस की कॉपी मांगी। कॉलर ने कार की कीमत पौने तीन लाख रुपये बताई और खुदको आर्मी का जवान बताया। बात-चीत होने पर सौदा तय हुआ और आरोपित ने महिला से उसकी आईडी ली। उसके बाद आरोपित ने पीड़ित से अपने अकाउंट में पौने तीन लाख रुपये डलवाये और कुछ कागजात तैयार होने की बात कहकर जल्द ही कार घर भेजने को कहा। कई दिन बीत जाने पर जब कार नहीं आई तो महिला ने खुद को ठगा महसूस कर कई बार कॉलर को फोन किया लेकिन हर बार फोन स्वीच ऑफ रहा। उसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस से संपर्क कर आरोपित के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।