Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित की मौत से आहत महिला ने बेटी को जिंदा जलाने की कोशिश की

 

पुलिस ने बच्ची को बचाया, महिला ने कहा-मर जाएगी तो ऐसे दिन तो न देखने पड़ेंगे

नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप पीड़ित की मौत के खिलाफ देशव्यापी गम-गुस्से के बीच शनिवार को सफदरजंग अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला ने अपनी छह साल की बच्ची को जलाकर मारने की कोशिश की। इससे अफरातफरी मच गई।

यह महिला अपनी छह साल की बच्ची के साथ प्रदर्शन करने आई थी। अचानक उसने अपनी बच्ची पर पेट्रोल छिड़क दिया। वह आग लगाने ही वाली थी कि पुलिस ने उसे दबोचकर बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है।

इस महिला ने कहा कि बच्ची बड़ी होकर कहीं किसी हैवान के हत्थे चढ़ गई तो उससे अच्छा है कि उसे आग के हवाले कर दूं, जिससे उससे बड़ा होकर यह दिन न देखना पड़े। उल्लेखनीय है कि उन्नाव गैंगरेप पीड़ित की शुक्रवार रात सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।