Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर महिला ने की आत्महत्या

 

 

मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव मे रविवार को अपरान्ह भाजपा नेता की पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। परिजन घायलावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिगना थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी विनय कुमार पाठक पुत्र सूर्य प्रकाश पाठक भाजपा के बूथ प्रमुख हैं। रविवार को संगठन चुनाव के सम्बंध में वे कामापुर गए थे। श्री पाठक पड़ोस में मृतक महिला के क्षौर कर्म में शामिल होने लिए गंगा घाट गए थे। विनय कुमार की पत्नी आराधना देवी 30 वर्ष अपने दोनो बच्चों को दोपहर लगभग एक बजे खाना खाने के लिए डांट रही थी कि विनय कुमार की माता पहुंच कर बच्चों को छुड़ा दिया और बहू आराधना को फटकार लगाई। इससे आक्रोशित आराधना घर में रखी पति की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर छत पर गई और सीढ़ी का गेट बंद करते हुए अपने सिर पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही बच्चे व सास शोर करते हुए छत की ओर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। शोर सुन कर पहुंचे पड़ोसी व ससुर किसी तरह छत पर जाकर देखा तो खून से लथपथ आराधना पड़ी थी। परिजन तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विनय कुमार पाठक ने घटना की सूचना जिगना पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह दलबल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।