Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की जेल में तबीयत बिगड़ी

 

 

 

लंदन। लंदन के 60 डॉक्टरों ने यूके के होम सेक्रेटरी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की हालत इतनी खराब है कि वो जेल में मर सकते हैं। असांजे को अमेरिका ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करना चाहता है और वे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

डॉक्टरों ने आंतरिक मामलों के मंत्री समेत ब्रिटेन की होम सेक्रेट्री प्रीति पटेल को पत्र लिखा है और सूचित किया है कि असांजे की हालत काफी खराब है और उन्हें बेलमार्श जेल से निकालकर यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

डॉक्टरों ने चश्मदीदों के बयानों और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से नियुक्त स्पेशल रिपोर्टर नील्स मेल्जर की रिपोर्ट को आधार बनाया। लंदन के कोर्ट में 21 नवम्बर को चश्मदीदों ने असांजे को लेकर बयान दिए थे। वहीं, 1 नवम्बर को कोर्ट में मेल्जर ने बयान दिया था।

उल्लेखनीय है कि असांजे ने विकिलीक्स के जरिए 2010 में अमेरिकी मिलिट्री और डिप्लोमैटिक फाइलों को सार्वजनिक किया था। यह सामने आने के बाद अमेरिकी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था।