Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

WhatsApp जल्द लाएगा ये धांसू फीचर, जानें इसकी पूरी डिटेल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक ऐसा एप है, जो लोगों की पहली पसंद बना है। व्हाट्सएप के जरिये लोग इमेज, डॉक्यूमेंट्स और वीडियो आसानी से शेयर कर देते हैं। इसी का नतीजा है कि व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या करीब सवा दो अरब है। यूजर्स के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स लाता रहता है।

व्हाट्सएप यूजर्स को पिछले काफी समय से मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट का इंतजार है। व्हाट्सएप के एक अकाउंट को सिर्फ एक ही डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इस मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐप को मल्टीपल डिवाइसेज पर इस्तेमाल करना अभी संभव नहीं है। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले WhatsApp में जल्द यह फीचर आ सकता है।

व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट @WABetaInfo का कहना है कि मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट को इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस रिपोर्ट में फीचर के रोल आउट होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को मिल जाएगा।

इससे पहले भी वॉट्सऐप द्वारा मल्टीपल-डिवाइस सपॉर्ट फीचर पर काम करने की खबरें सामने आ चुकी हैं। नवंबर, 2019 में भी WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में कुछ जानकारियों का खुलासा किया था। मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर को ‘Linked devices’ नाम से लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि इस फीचर के साथ यूजर्स नए डिवाइस में ‘Link a new device’ बटन पर क्लिक कर लॉगइन कर पाएंगे। बता दें कि अभी एक अकाउंट को यूजर्स अलग-अलग डिवाइसेज में नहीं चला सकते जबकि टेलिग्राम में यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है।

बता दें कि व्हाट्सएप को मल्टीपल डिवाइसेज पर इस्तेमाल कर व्हाट्सएप वेब से अलग होगा। मल्टीपल डिवाइसेज पर इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को अपने अकाउंट्स को वेरिफाई करना होगा। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और यह कैसे काम करेगा, इस बारे में जानकारी अभी नहीं है।