Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब WhatsApp यूजर्स अपने चेहरे का बना सकेंगे मेमोजी स्टिकर, आने वाला है नया फीचर

नई दिल्ली। वॉट्सऐप आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। वहीं कभी-कभी इसमें सुरक्षा को लेकर कई बदलाव होते रहते हैं। अब इस मैसेजिंग ऐप को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि जल्द ही वॉट्सऐप मेमोजी फीचर्स भी ऐप में जोड़ने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अगले बीटा अपडेट 2.19.90 में मेमोजी स्टिकर पेश करने वाला है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये स्टीकर्स सिर्फ उन्ही यूजर्स को मिलेंगे, जो टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं। बताते चलें कि फिलहाल ये सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया जाएगा। Wabetainfo पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेमोजी स्टिकर का सपोर्ट सिर्फ आईओएस 13 पर काम कर रहे आईफोन एक्स, आईफोन एक्स आर और एक्स एस को ही मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स के चेहरे को स्टिकर एनिमेशन में कन्वर्ट कर दिया जाए, तो उसे ही मेमोजी स्टीकर कहते हैं। मेमोजीज में चेहरे की मूवमेंट भी कैप्चर हो जाती है। इसके अलावा पेज पर वाट्सऐप का नाम बदले जाने की भी जानकारी सामने आई है। इसमें बताया गयाहै कि एंड्रॉयड के 2.19.222 वर्जन अपडेट में नया नाम दिखाई देगा, जो किWhatsapp from Facebook होगा। इसके अलावा आईओएस के लिए ये अपडेट 2.19.90.23 वर्जन में मिलेगा।