Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल्द आने वाला है ऐसा फीचर, जिससे आपके फोन में बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हाट्सऐप

नई दिल्ली। आज के समय में व्हाट्सऐप लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब उन्हें इसे चलाने के लिए पर्याप्त डाटा न मिले, तो काफी गुस्सा भी आता है लेकिन अब गुस्साने की कोई बात नहीं है, क्योंकि व्हाट्सऐप में नया फीचर आने वाला है, जिसके चलते अब व्हाट्सऐप चलाने के लिए आपको हर समय नेट ऑन नहीं करना होगा।

इसका मतलब यह कि अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं भी है, तब भी आप व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक युनिवर्सल विडोज प्लेटफॉर्म ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन स्विच ऑफ होने के बाद भी व्हाट्सऐप वेब चलाया जा सकेगा।

अभी व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है। मौजूदा समय में इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इटंरनेट होना जरूरी होता है। वह ऐसे कि अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं होता है, तो आप वेब पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। मगर आने वाले समय में आपको इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। कंपनी जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाली है, कि अब बिना इंटरनेट के भी आप व्हाट्सऐप चला सकेंगे।