Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़े कमाल का है व्हाट्सऐप का नया फीचर, अब कम खर्च होगी आपके फोन की बैटरी

नई दिल्ली। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो व्हाट्सऐप का इस्तेलमा नहीं करता होगा। लेकिन अगर आप इस मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की ही है। दरअसल व्हाट्सऐप और फेसबुक के ज्यादा इस्तेमाल से हमारे फोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म होती है। ऐसे में अब व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिससे आपके मोबाइल की बैटरी बचेगी।

दरअसल जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप पर डार्क मोड के तीन कॉन्फिगरेशन को स्पॉट किया गया है, जिसमें से दो को इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है। WABetaInfo की ओर से जारी की गई फोटो में देखें तो इन दोनों ही शेड्स में ज्यादा फर्क नहीं पता लगता। पहले डार्क मोड थीम में टेबल और सेल बैकग्राउंड में डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है।

इस फीचर के आने से सबसे खास बात यह होगी कि हमारी आंखों पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा और इस खास कॉन्फिगरेशन के इस्तेमाल से फोन की बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाएगी। लोग ज्यादा से ज्यादा चैटिंग एक्सपीरियंस का इस्तेमाल कर सकेंगे। गौरतलब हो कि अभी व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के इस्तेमाल से लोगों को सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आंखों में दर्द और फोन की बैटरी जल्द खत्म होने की ही आती है। वहीं अब इस खास फीचर के आने से इन दोनों पर ही असर पड़ेगा।