Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने 3 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का किया विस्तार

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने 3 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इस दौरान नौ मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इनमें बाबुल सुप्रियो ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। पूर्व में बीजेपी के साथ जुड़े रहे बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने जहां एक बार टीएमसी और दीदी का शुक्रिया अदा किया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी पर खासा सवाल भी खड़े किए हैं। वहीं ये ट्वीट करने के बाद बाबुल खासा ट्रोल हो रहे हैं। ममता के मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय में हुआ है, जब बंगाल एसएससी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है, जिस मामले की जांच ईडी कर रही है।

 

पूर्व में बीजेपी के साथ रहे बाबुल सुप्रियो ने पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया है। सुप्रियो ने ट्वीट कर लिखा कि “बहुत-बहुत धन्यवाद… माननीय मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में मैं बंगाल के लोगों की बेहतरी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। ममता कैबिनेट में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधा है। सुप्रियो ने लिखा कि “याद रखना, मैं जो कुछ भी करता हूं उसके लिए मैं अपना योगदान देता हूं, इसलिए अगर मैंने बीजेपी के किया है तो उसके लिए सबूत की आवश्यकता नहीं है – आसनसोल ने मुझे स्वीकार किया…मेरे लिए यही मायने रखता है। मैं अपनी वर्तमान पार्टी टीएमसी के लिए चौबीस घंटे सातों दिन तत्पर हूं। याद रखें, बीजेपी ने भी कहा था कि वे मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं।