Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दूसरे दिन चला इशांत का जादू , देखिए क्या कहा 5 विकेट लेने के बाद इशांत ने

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट का सफर शुरू कर चुकी है। विश्वकप 2019 के बाद टीम इंडिया पहली दफा विदेश दौरे पर है। अब तक पहले टेस्ट में दो दिन का खेल हो चूका है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीत गेंदबाजी का निर्णय लिया था। जिसके बाद पहली इनिंग में टीम इंडिया को 297 रनों पर समेत दिया था। भारत की पहली पारी के हीरो थे रहाणे और जडेजा। रहाणे ने 81 और जडेजा ने 58 रनों की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज अपनी पहली इनिंग में 189 रनों पर 8 विकेट खो चूका है।

लेकिन अब तक दो दिन हो चुके इस मुकाबले में लाइमलाइट चेहरा रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा। इशांत बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी तीनों में छाए रहे। बल्लेबाजी में इशांत ने 19 रनों की पारी खेली। जडेजा के साथ इशांत शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेलने में सफल रहे। अभी भी वेस्टइंडीज टीम भारतीय टीम से 108 रन पीछे है। भारत को इस मजबूत स्तिथि में पहुँचाने वाले तेज गेंदबाज इशांत का एक विडिओ बीसीसीआई ने ट्वीट किया है।

वीडियो में भारतीय फील्डिंग कोच श्रीधर इशांत के साथ नजर आ रहे है। श्रीधर पूछते है कि कैसे एक तेज गेंदबाज अपनी ही गेंदबाजी के फॉलो थ्रू पर इतना थकने के बाद भी नीचे झुक कैच पकड़ सकता है। वह कहते है की इतना लम्बा गेंदबाज कैसे अपने फॉलो थ्रू में इतना नीचे का कैच पकड़ सकता है। दरअसल आपको बता दे की खेल के दूसरे दिन इशांत ने अपना पांचवा शिकार रोच को बनाया था। रोच को इशांत ने अपने ही गेंदबाजी पर कैच एंड बोल्ड किया है। श्रीधर की बातों का जवाब देते हुए इशांत ने कहा कि आपने हमेशा कहा है की अपनी क्षमता से हमेशा अधिक करने की कोशिश करे। जब इतना थक और ताकत से में बोलिंग करता हूँ , फील्डिंग भी करता हूँ तो लगता है कि फिटनेस सही चल रही है।