Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

56 की उम्र में बनना चाहते थे फायर अधिकारी, फिजिकल दौड़ के दौरान मौत

लखनऊ-  नौकरी में प्रमोशन के लिए हो रही फिजिकल टेस्ट में दौड़ के दौरान रिटायरमेंट के कगार पर पहुंचे फायर ब्रिगेड में तैनात चालक की मौत हो गई।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश का  है राजधानी लखनऊ में कल  फिजिकल टेस्ट के दौरान   एक व्यक्ति  चक्कर खाकर गिर गया जिसके तुरंत बाद  उसे  अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में प्रमोशन के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहे थे. फायर विभाग में चालकों के प्रमोशन के लिए दौड़ आयोजन किया गया था. जिसमें ऑफिसर पद पर प्रमोशन होना था. इस दौरान  56 साल के मोहन राम नाम के चालक भी प्रमोशन की दौड़ में लगे हुए थे.

प्रयागराज से लखनऊ पहुंचे 56 साल के मोहनलाल दौड़ लगाने के दौरान चक्कर खाकर गिर गए. मोहनलाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .

इस संबंध में चीफ फायर ऑफिसर वीके सिंह ने बताया कि लखनऊ में अलग-अलग जिलों से प्रमोशन के लिए आए हुए हैं उन्होंने बताया कि पीएसी ग्राउंड में फायर चालकों का प्रमोशन के लिए फिजिकल टेस्ट हो रहा था. उसी में मोहनलाल भी लाइन में लगे हुए थे और दौड़ के दौरान चक्कर खाकर गिर गए।

मोहन लाल पान चक्कर लगा चुके थे उसके बाद उनको गश आ गया। मोहनलाल को तत्काल एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।