Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पांच साल की सरकार के कामकाज को देखकर ही वोट देना : मुख्यमंत्री

 

जींद (हरियाणा)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव का डंका बजा चुका है। कई तरह के लोग आपसे वोट मांगने आएंगे, लेकिन आप पिछले 48 सालों के राज व पांच साल की सरकार के काम व नियत को देखकर ही वोट देना।

गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल  को नरवाना के हुडा ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार संतोष दनौदा की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति के मायने बदल दिए हैं। पांच साल पहले कोई ईमानदार व्यक्ति राजनीति में जाना पंसद नहीं करता था। नेताओं को चोर व भ्रष्टाचारी कहा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति के मायने बदल दिए हैं। अब राजनीति मेे देश पहले, मैं बाद में की धारणा बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मैं पहले, देश जाए भाड़ में का नारा होता था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी पाटिर्यों के नेताओं की पप्पू और गप्पू पर भी जमकर कटाक्ष किए। ऐसे कई लोग आपके बीच आएंगे और बहकाने का काम करेंगे, लेकिन आपको ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना है। भाजपा सरकार हर कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कर रही है।

सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिनके घर में एक भी नौकरी नहीं है, उसे नौकरी देने का प्रयास किया जाए। भाजपा की नीयत साफ है और पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। आज प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। विपक्षी नेता आपस में ही उलझे हुए हैं। जनता ने अपना फैसला छह माह पहले ही बता दिया है कि आगामी सरकार भाजपा की होगी।