Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव  को लेकर वोटिंग जारी है

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव  को लेकर वोटिंग जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी  विधायक और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव  का बयान आया है. सपा विधायक का ये बयान विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा द्वारा मुलायम सिंह यादव को आईएसआई का एजेंट बताए जाने वाले बयान पर आया है।शिवपाल सिंह यादव ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पर कहा है कि नेताजी (मुलायम यादव) को आईएसआई एजेंट कहने वाले को हम कभी भी समर्थन नहीं कर सकते हैं। सपा के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का हम कभी समर्थन नहीं करेंगे।

सपा विधायक ने अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में उन्होंने मुलायम सिंह यादव के सम्मान को याद रखना चाहिए। जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा ऐसे किसी उम्मीदवार को समर्थन नहीं करना चाहिए, जिसने नेताजी को आईएसआई का एजेंट बताया था। उन्होंने कहा था कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा ऐसे उम्मीदवार का समर्थन कर रही है, जिसने मुलायम सिंह यादव का अपमान किया था। इस दौरान उन्होंने अपील की थी कि विधायकों और सपा प्रमुक को एक बार वोट डालने से पहले विचार करना चाहिए