Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्र विरोधी ताकतों का एकजुटता से विरोध करेगी विश्व हिंदू परिषद: बृज मोहन शर्मा

सिरसा

विहिप की ओर से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक  देशभर में चलाए जा रहे धर्म रक्षा निधि
समर्पण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी प्रखण्डों में की जा रही बैठकों की कड़ी में गोरीवाला के हनुमान मन्दिर
में  बैठक आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विभाग अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने कहा कि जैसे-
जैसे 2024 का चुनाव निकट आ रहा है, देश विरोधी ताकतें एकजुट होकर सनातन शक्ति को रोकना चाहती हैं।
विहिप इसको किसी भी हालत में सहन नहीं करेगी। बैठक से पूर्व मन्दिर में हवन यज्ञ और लंगर का आयोजन
मन्दिर की प्रबन्धक समिति की ओर से किया गया और श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां नि:शुल्क दी गयी। मुख्य
वक्ता के संबोधन से पूर्व जिला अध्यक्ष हरिकिशन गोयल ने विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृ शक्ति की


कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्य और इन सबके लिए धन की जरूरत बारे विस्तार से बताया और धर्म
रक्षा निधि लेने की योजना पर चर्चा की। मन्दिर में उपस्थित सभी भक्तों ने बहुत ही रुचि से बात को सुना और
विहिप के लिए कार्य करने की इच्छा प्रकट की। सिरसा समिति की ओर से जिला उपाध्यक्ष राकेश कटारिया और
जिला सेवा प्रमुख सुरेश भी शामिल हुए। बैठक के बाद मुंशी राम स्वामी, मंगल चंद, सीता राम, नंद लाल, बिहारी
लाल स्वामी और भाल सिंह बिश्नोई से अलग से चर्चा करके विहिप के साथ जुड़कर हिंदुत्व के कार्य को विस्तार
करने का आग्रह किया।